तौकीर राजा करता है पूरा षड्यंत्र_ आचार्य महामंदेश्वर स्वामी सच्चिदानंद

Advertisements

तौकीर राजा करता है पूरा षड्यंत्र_ आचार्य महामंदेश्वर स्वामी सच्चिदानंद

 अज़हर मलिक

हल्द्वानी / हल्द्वानी में महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद उन्नावली के बच्चों के आवास पर जाकर उनसे भेंट वार्ता और पूर्ण आश्वासन दिलाया कि सनातन हर तरह से उनके परिवार के साथ खड़ा है

Advertisements

 

 

 

 

वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी सच्चिदानंद ने कहा कि आज जिस प्रकार से जिस प्रकार से सनातन में ऊपर हल्द्वानी के अंदर लगातार विशेष समुदाय के द्वारा हमले किए जा रहे हैं इसका पूरा मास्टरमाइंड तौकीर राजा है क्योंकि तौकीर राजा बरेली में निवास करता है।

 

 

 

और हल्द्वानी बरेली के समीप है इसलिए पूरी फंडिंग तौकीर राज के द्वारा की जाती है इससे पूर्व में भी मंजूर पूरा में हुए दंगों में चौकी राजा की अहम भूमिका रही लेकिन अब सनातन और संतों ने यह निर्णय लिया है कि अब वह किसी भी प्रकार से समुदाय के लोगों से नहीं करेंगे इसके लिए सभी संत लोग मिलकर एक आंदोलन करेंगे क्योंकि हल्द्वानी एक उत्तराखंड देवभूमि है और इसको देवभूमि कहा जाता है।

 

 

 

क्योंकि यह देवों की भूमि है अगर कोई देवों की भूमि को पलंकृत करेगा तो संत समाज किसी भी प्रकार से नहीं डरेगा क्योंकि जिस प्रकार से लगातार मुस्लिम लोगों के द्वारा हमारे हिंदू बच्चियों को पहले फुसलाकर जाकर उन्हें दया व्यापार में अकेला जा रहा है जो की एक बड़ा निंदनीय कार्य है जिसको किसी भी प्रकार से अब सनातनी लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *