यू. एस. आर. इंदु समिति, रामनगर में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
अज़हर मलिक
रामनगर : यू. एस. आर. इंदु समिति विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि पूनम गुप्ता रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी सभी ने सराहना की। बच्चों की कला और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि ने खेल एवं कला प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।
पूनम गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा और कला को समाज के समक्ष लाना जरूरी है। उन्होंने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आश्वासन दिया कि आगे भी उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए नए मंच उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम का समापन रिफ्रेशमेंट वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अभिषेक शर्मा, अनुप्रिया, दिनेश शर्मा, अनीता गुसाईं, रजनी रावत, कमला तिवारी, ज्योति रावत सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।