मालधन चौड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक – दो गायों और एक कुत्ते को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत घरों के पास घात लगा कर बैठा गुलदार
सलीम अहमद साहिल
रामनगर : तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर पतरामपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले मालधन चौड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात गुलदार ने आबादी क्षेत्र में घुसकर दो गायों और एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल फैल गया है।
गुलदार ने मालधन चौड़ नं. 02 में संतोष कुमार पुत्र प्रेमलाल और दिनेश चन्द्र पुत्र शेखर चन्द्र की बछिया को निवाला बना लिया, जबकि चन्द्रपाल उर्फ पहलवान के पालतू कुत्ते पर भी जानलेवा हमला कर उसे मार डाला। यह कोई पहली घटना नहीं है—गुलदार पहले भी संतोष कुमार की बछिया को मार चुका है।
लगातार हो रही इन घटनाओं से परेशान ग्रामीण रातभर जागकर अपने मवेशियों और परिवार की सुरक्षा में लगे हुए हैं। ग्रामीण अपने घरों के आसपास घूमकर निगरानी कर रहे हैं ताकि कोई और पशु या इंसान गुलदार का शिकार न बन पाए।
ग्रामीणों की चिंता को देखते हुए महेन्द्र आर्य ने वन विभाग को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाने, साथ ही आईटीआई परिसर की झाड़ियों की सफाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि वन विभाग शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
गंभीरता को देखते हुए रेंजर पतरामपुर को फोन कर गश्ती टीम भेजी गई, जो क्षेत्र में गश्त कर रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख बसंती आर्य ने मालधन चौड़ आईटीआई के प्रिंसिपल से वार्ता की, और कल पूरे परिसर की झाड़ियों की सफाई व पेड़ों की लोपिंग का कार्य महेन्द्र आर्य के नेतृत्व में किया जाएगा। ग्रामीणों ने कई बार गुलदार को अपने बच्चों के साथ आईटीआई के परिसर मे खड़ी झाड़ियों मे ही गुलदार ने अपना घर बना लिया है। और रात को अपने ठिकाने से निकलकर लोगो के घरों मे घुसकर ग्रामीणों के पशुओ को अपना निवाला बना रहा है।
गुलदार का आबादी क्षेत्र में लगातार प्रवेश वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। यदि समय रहते पिंजरा और निगरानी के मजबूत उपाय नहीं किए गए तो यह किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। ग्रामीण अब अपने हक और सुरक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष की तैयारी में हैं।
मौके पर महेन्द्र आर्य, पूर्व ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन चंद्र समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद है और सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर मंथन किया जा रहा है।