छोई नदी मे अपने धंधे को अंजाम दे रहा खनन माफियाओं का ‘केकड़ा’ वन विभाग के सिंकजे मे।
सलीम अहमद साहिल
रामनगर: खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अधिकारी अब पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। शुक्रवार की सुबह जैसे ही सूरज की पहली किरणें नाथूपुर की छोई नदी पर पड़ीं, वैसे ही वन विभाग की विशेष टीम ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में अवैध खनन में लिप्त एक मिनी लोडर (केकड़ा) को रंगे हाथों पकड़ लिया गया
प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग एवं उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल और रामनगर रेंज स्टाफ ने यह संयुक्त अभियान चलाया। तड़के की इस गश्त के दौरान टीम ने छोई नदी क्षेत्र में सक्रिय अवैध खनन पर पैनी नजर रखी और मौके पर ही कार्रवाई करते हुए एक मिनी लोडर को कब्जे में लिया।
जब्त किए गए वाहन को विधिवत रूप से वन अभिरक्षा में लेते हुए रामनगर स्थित कार्यशाला परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आगे की जांच एवं विधिक कार्यवाही प्रक्रिया में है।
वन विभाग की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है और यह संदेश साफ हो गया है कि अब जंगल, जमीन और जल के दोहन पर सख्ती से लगाम कसी जाएगी।
