दहेज को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को धक्के देकर निकाला घर से
काशीपुर दहेज को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज लोभियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। आईटीआई पुलिस ने काउसंलिंग के बाद तहरीर के आधार पर पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में किरन ने बताया कि उसका विवाह बीती 16 फरवरी 2021 को विशाल सिंह पुत्र गोकल सिंह निवासी मौहल्ला कानून गोयान के साथ हिंदु रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था। शादी में उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान.दहेज भी दिया। उसका एक आठ माह का पुत्र भी है।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद उसका पति विशाल सिंह, ससुर गोकल सिंह, सास उर्मिला रानी, ननद सोनिया उर्फ सोनी व लवली, देवर राघर, जेठ कोमल सिंह, जेठानी दीपा सिंह व नन्दोई देवेन्द्र सिंह ने कम दहेज लाने के ताने देने लगे और बात.बात पर उसके साथ मारपीट कर गंदी.गंदी गालिया देकर कहते कि हमारे पुत्र को अपने मायके से पैसे लाकर दे जिससे हम उसे कोई काम करा सके। उनके बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से बीमार है तथा 2020 से घर से गायब है जबकि उसका छोटा भाई एक रेस्टोरेंट में वेटर का कार्य करता था।
तथा उसकी मां के पास जितना पैसा था सब उसके पति के रेलवे स्टेशना रोड के होटल में लगा दिया। आरोप है कि बीती 23 सितंबर 2022 को जब वह घर पर अकेली थी तो देवर राघव ने मौका पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की विरोध करने पर उसकी सास ने कहा कि जब तक उसकी शादी नहीं हो जाती इसके साथ रह ले। विरोध करने पर दहेजलोभी ससुरालियों से उसके धक्के मारकर घर से निकालते हुए 5 लाख रूपये की नगदी लाकर देने व घर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद तहरीर के आधार पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।