पति के विदेश जाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से बाहर निकाला
काशीपुर पति के विदेश जाने के बाद ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर जबरन घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में मौहल्ला शक्ति चौराहा महुआखेड़ागंज निवासी गुलफशा पुत्री स्व. मुन्ने ने बताया कि उसका विवाह छह वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद के ग्राम सरदार नगर अटरिया चौकी सिरसमा दौराहा निकट मस्जिद निवासी अकील अहमद पुत्र मोहम्मद जान के साथ हुआ था।
शादी के बाद शुरू में सब कुछ सही चलता रहा। शादी के कुछ वर्षो के बाद उसके पति व ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दीए ससुरालियों की प्रताड़ना को वह सहती रही। पति से अनबन होने पर वह अपने मायके चली आई। इस बीच उसका पति अकील विदेश चला गयाए जब वह अपने ससुराल रहने के लिए गई तो उसकी सास अनीसा, ननद नूर जहां, बब्बो, शाहजहां, देवर आलम व जाने आलम ने उसके साथ गाली.गलौच व मारपीट कर घुसने नहीं दिया व घसीटकर घर से बाहर कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उक्त ससुरालियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।