मालधन (रामनगर) की प्रेम कहानी: कनाडा से आई युवती ने इंस्टाग्राम वाले प्यार को दिया सात फेरों का नाम
सलीम अहमद साहिल
इंस्टाग्राम की चकाचौंध वाली दुनिया में रोजाना न जाने कितने लाइक, कमेंट और इनबॉक्स चैट होती हैं। लेकिन जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र के मालधन गांव से आई ये कहानी उन सभी से अलग है — क्योंकि यहां एक फोटो पर ‘लाइक’ से शुरू हुई बातचीत ने सात जन्मों का साथ निभाने का वादा बनकर इतिहास रच दिया।
पहले एक-दूसरे की प्रोफाइल पर लाइक और कॉमेंट का सिलसिला चला, फिर “Hello” से शुरू हुई इनबॉक्स चैटिंग कब मोहब्बत में बदल गई, पता ही नहीं चला। लेकिन यह कोई दिखावटी सोशल मीडिया अफेयर नहीं था। यह प्यार उन कथाओं से भी मजबूत निकला, जो हमने अब तक लैला-मजनूं या हीर-रांझा जैसी कहानियों में सुनी हैं।
कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही युवती ने जब सोशल मीडिया के जरिए उत्तराखंड के युवक से दिल लगाया, तो सरहदें भी मायने नहीं रखीं। युवती ने खुद इंडिया आकर युवक से पहले कोर्ट मैरिज की और अब धार्मिक रीति-रिवाज से सात फेरे भी ले लिए हैं। इस तरह इस डिजिटल लव स्टोरी ने पूरी तरह से एक पारंपरिक और वैध स्वरूप ले लिया है।
रामनगर की मालधन क्षेत्र की यह घटना अब चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले तो पुलिस और परिजन दोनों हैरान रह गए कि एक विदेशी युवती अचानक भारत क्यों आई है, लेकिन जैसे ही शादी के दस्तावेज और दोनों की रजामंदी सामने आई, मामला शांत हो गया।
डिजिटल दौर में जहां सोशल मीडिया के रिश्ते अक्सर कुछ समय बाद टूट जाते हैं, वहीं इस कहानी ने एक मिसाल पेश की है। यह सिर्फ एक इंस्टाग्राम अफेयर नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसने तकनीक से शुरू होकर परंपरा में तब्दील होकर समाज के सामने एक नई मिसाल रख दी है।
अब हर कोई यही कह रहा है – जब सच्चा प्यार होता है, तो वो न तो देश देखता है, न धर्म, न जात-पात। बस दिल से निकलकर सात फेरों तक पहुंचता है।