महिला के घर से चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

महिला के घर से चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार
Advertisements

महिला के घर से चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

Ramnagar News :  रामनगर में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है जिसमेें चोर हजारों की नगदी के साथ जरूरी सामाग्री चुराकर फरार हो गया था पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने चोरों को गिरफतार कर लिया आपको बता दें कि यह घटना ग्राम पटरानी की है जिसमें एक महिला के घर से हजारों रूपये की चोरी का मामला सामने आया था और पीड़ित महिला ने पुलिस को तेहरीर दे दी है ओैर कार्यवाही की मांग की है बताया जा रहा है कि मानुली देवी पटरानी मालधन चैड़ की रहने वाली है और इनके घर के कमरे से 02 बैंक पासबुक 01ताला 01 नीले रंग के कपडे का चेन वाला छोटा पर्सए 05 प्रिंटेड साडियाँ01 टीन का सन्दूक व कुल 17250रु0 नगद चोरी हुआ सामान है कमरे में एक टीन का सन्दूक था जिसमें चोरी का सामान था जिसे चोरी करके ले जाया गया

गिरफ्तार व्यक्ति गोपाल राम का पुत्र पकंज कुमार उर्फ पंकु बताया जा रहा है जो कारगिल पटरानी मालधन का रहने वाला है खबर मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया और वहीं क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 कैमरो की भी जांच की गई जिसमें कैमरों की मदद से दिनांक 04.06.23 को गिरफ्तार कर लिया गया है

 

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *