जंगल में घायल बाघ वीडियो वायरल, देखें वीडियो
मोहम्मद कैफ खान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बार घायल अवस्था में लंगलाते हुए चलता दिखाई दे रहा है वायरल वीडियो रामनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है वीडियो घूमने आए पर्यटको द्वारा बनाया गया है।
वीडियो बनाने के दौरान पर्यटक यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह बाघ घायल है तथा इसकी सूचना कर्मचारियों को देते हैं। तो वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बाघ की सुरक्षा के लिए मोर्चा खोल दिया, इस मामले में डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि इस भाग के अगले पैर में चोट लगी है जिससे इसे चलने में परेशानी हो रही है उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों एवं चीफ वाइल्डलाइफ को अवगत कराने के बाद इस घायल बाघ को रेस्क्यू करने की अनुमति मिल गई है उन्होंने बताया कि बुधवार को दो पशु चिकित्सकों की देखरेख में एक टीम मौके पर रवाना हुई थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई क्योंकि टीम को बाघ जंगल में नहीं दिखाई दिया।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को फिर से इस टीम को मौके पर भेजा गया है उन्होंने बताया कि जल्द ही इस घायल बाघ को रेस्क्यू कर लिया जाएगा तथा उसका उपचार किया जाएगा देखना होगा कि अब विभाग द्वारा इस बाघ को कब तक रेस्क्यू किया जाता है।
https://youtu.be/I94uVmGGRP0