जंगलों को बचाने के लिए जंगलों में उतरा अब वन विभाग
अज़हर मलिक
जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल में खनन माफिया जमकर अवैध खनन कर जंगलों को नष्ट करते हुए दिखाई दे रहे थे। अपने थोड़े से लालच के चलते प्रकृति से खिलवाड़ करने से खनन माफिया नहीं चूक रहे थे इस अवैध खनन के चलते काशीपुर ब्लॉक का जलस्तर भी गिरता जा रहा है जिसको लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित हैं।
लेकिन अब खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए वन विभाग की टीम डीएफओ के निर्देश पर जंगलों को बचाने का अभियान छेड़ बैठी है। और वन विभाग की टीम ताबड़तोड़ कार्यवाही करती हुई दिखाई दे रही है उसी क्रम में वन विभाग की टीम ने रामनगर रैन्ज के अन्तर्गत दिनांक 8/02/2023 तथा दिनांक 9/02/2023 को कोसी नदी के अन्तर्गत अवैध खनन हेतु बनाए गए अवैध रास्तों प्रधान घाट,राघव घाट,गुच्छी घाट, मानकी घाट देव घाट गउ घाट बाबा घाट तथा गुलजारपुर क्षेत्र में बनाये गये अवैध रास्तों आदि सभी घाटों में खाई खुदान कार्य किया गया तथा। नदी क्षेत्र में एकत्रित कर बनाई गई अड्डीयो को फैलाकर नष्ट कर दिया गया है तथा इस अभियान के तहत एक डम्पर तथा एक ट्रैक्टर को सीज कर गुलजारपुर परिसर में भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सुरक्षित खड़ा किया गया हैै।
टीम में
देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर, जितेंद्र प्रसाद डिमरी वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल,मोहन चंद्र पांडेय वन दरोगा, चन्द्र दत्त पाण्डेय वन दरोगा,चन्दन बिष्ट वन दरोगा,मो इमरान वन दरोगा,मनवर सिंह रावत वन दरोगा ,हेम चन्द्र सुयाल उप वन क्षेत्राधिकारी,अजय वन आरक्षी जियाजुल इस्लाम वन आरक्षी, विकास वन आरक्षी,रेशु, भावना वन आरक्षी आदि शामिल रहे।
