“हौसलों की उड़ान से छू लिया आसमान, मिसेज इंडिया बनीं बाजपुर की तरंग गर्ग”
अज़हर मलिक
रामनगर : “इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं रहता। महिलाएं अगर ठान लें, तो वे हर चुनौती को अवसर में बदल सकती हैं।” — ये शब्द थे बाजपुर की रहने वाली तरंग गर्ग के, जिन्होंने हाल ही में मिसेज इंडिया 2024 का ताज अपने नाम किया। पुष्कर सोसाइटी में आयोजित एक सम्मान समारोह में उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
दिल्ली में 25 से 28 मार्च तक हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तरंग गर्ग ने 36 प्रतिभागियों के बीच खुद को साबित किया और शीर्ष स्थान हासिल किया।
उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “एक छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचना किसी सफर से कम नहीं था। कई बार हालात मुश्किल थे — आर्थिक भी और मानसिक भी। लेकिन आत्मविश्वास, परिवार का सहयोग और लगातार प्रयास ने मेरा हौसला बनाए रखा।”
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में अभिनेता राहुल देव और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की बेटी आरुषि निशंक भी शामिल थीं। तरंग गर्ग ने न सिर्फ अपने व्यक्तित्व से, बल्कि अपने विचारों की प्रस्तुति से भी सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के दौरान पूनम गुप्ता जी ने उन्हें स्मृति चिन्ह और गणपति बप्पा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। वहीं पुष्कर सोसाइटी की महिलाओं ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर सुनीता, विमला, नीतू, नीमा, मनोरिमा, किरण, गीता, सिमर और आशा जी जैसी कई सक्रिय महिलाएं मौजूद रहीं। विशेष रूप से गणेश रावत जी का आभार व्यक्त किया गया, जिनकी प्रेरणा से यह मुलाकात साकार हो सकी। समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को एक यादगार लम्हा बना दिया।