बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, बाल बाल बची जान
उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है तो वहीं रामनगर में शनिवार रात से हो रही तेज बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह ठहर गया है। रामनगर के आसपास स्थित बरसाती नाले भी उफान पर आने के चलते काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ा। भारी बारिश से ग्राम क्यारी खाम में स्थित चंबल बरसाती नाले में रविवार को पर्यटकों की एक कार बहने के बाद हड़कंप मच गया हालांकि कार में सवार दो पर्यटकों को ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि ग्राम क्यारी में स्थित एक रिसोर्ट में दिल्ली के 4 पर्यटक ठहरे हुए थे तथा रविवार की सुबह 2 पर्यटक वरना कार में सवार होकर रामनगर आए थे तथा कुछ देर बाद वापस रिजॉर्ट जा रहे थे इसी बीच चंबल बरसाती नाले में पानी का भाव तेज होने के बाद भी कार में सवार पर्यटकों ने कार इस नाले में डाल दी जिसके बाद यह कार पानी में बहने लगी करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खिचड़ी नदी के पास यह कार रूकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से नदी में फंसी कार को जहां एक ओर बाहर निकाला। तो वहीं कार में सवार एक पर्यटक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई जबकि कार में सवार दूसरे पर्यटक को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल दिया ग्रामीणों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूर्व में भी इस बरसाती नाले में कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन आज तक यहां पर पुल का निर्माण ना होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र यहां पर पुल निर्माण करने की मांग की है।