रामनगर मे शुरू हुये किन्नर महासम्मेलन मे देशभर के किन्नर प्रतिभाग करने पहॅुचे
मौहम्मद कैफ खान
रामनगर। किन्नरो की समस्याओ व उनके सामाजिक, आर्थिक उत्थान के उदे्दश्य को लेकर दस दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन मे देशभर से आये किन्नरो के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीपुरा रोड स्थित एक राॅयल गार्डन मे गत 7 फरवरी से शुरू होकर आगामी 16 फरवरी तक चलने वाले अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन मे देश के विभिन्न प्रांतो से आये किन्नरो के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है तथा सम्मेलन मे किन्नरो के द्वारा समुदाय की समस्याओ व उनके निराकरण के संदर्भ मे आपसी मथंन किया जा रहा है।
इस सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम स्थल मे लगा हाॅट बाजार कार्यक्रम की रौनक बड़ा रहा है जिसमे किन्नरो के द्वारा विभिन्न तरीके के उत्पादो को खरीदा जा रहा है। कार्यक्रम की आयोजक किन्नर गुरू रेशमा बुआ व याना खान के द्वारा बताया गया कि किन्नरो की एक रैली आगामी 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से उक्त कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो पर होते हुये ईदगाह स्थित अब्दुल्ला शाह की मजार पर चादरपोशी व कोसी बेराज रोड स्थित बालाजी मंदिर मे घंटा चढ़ाये जाने का कार्यक्रम किया जायेंगा जिसमे किन्नरो के द्वारा आम जनता को सिक्के भी वितरण किये जायेंगे।
इधर नगर के विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनो के द्वारा अलग-अलग जगह पर किन्नरो का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। समाजसेविका याना खान के अनुसार आगामी 13 फरवरी को शाम 5 बजे क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लाॅक प्रमुख रेखा रावत, नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथलाल चैधरी, देवभूमि मीडिया क्लब, रामनगर के अध्यक्ष जितेन्द्र पपनै सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियो, अधिकारियो व मीडियाकर्मियो को सम्मानित किया जायेंगा।
नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम के अनुसार पालिका सभासदो के द्वारा नगर पालिका गेट पर किन्नर रैली का स्वागत किया जायेंगा। कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि सम्मलेन की सुरक्षा हेतू कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की चाक चोबंद व्यवस्था की गयी है।