रामलीला मैदान के पास आमने सामने आए दो गुट, जमकर हुई गाली गलौच
हल्द्वानी में रामलीला मैदान के सामने बने गुरुद्वारे के बाहर सड़क पर लगाई गई टाइल्स को लेकर मटर गली और गुरुद्वारे सभा के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में गाली-गलौच और कहासुनी हो गई। वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। बता दें कि गुरुद्वारे के सामने गुरुद्वारा सभा के द्वारा दूर पर पत्थर लगाए जा रहे हैं जिसके द्वारा व्यापारियों ने इसका विरोध किया व्यापारियों का कहना था कि सड़क पर लगाए जा रहे टाइल से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं लोग गिर भी सकते हैं और आवाजाही पर भी फर्क पड़ रहा है इसी बात को लेकर गुरुद्वारा सभा के लोग और व्यापारी लोग आमने-सामने आ गए वही मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही।