रामनगर में प्रदेश सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं ने निकाला पैदल मार्च
मोहम्मद कैफ खान
शनिवार को रामनगर में शहीद चौक लखनपुर से लेकर भगत सिंह चौक भवानीगंज तक विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के अलावा बेरोजगार युवाओं ने पैदल मार्च निकालते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए देहरादून में प्रदर्शन करने वाले युवा बेरोजगारों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस्तीफा देने की मांग की भगत सिंह चौक भवानीगंज में हुई सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1 साल के भीतर जो भी परीक्षाएं संपन्न हुई है उनमें कहीं ना कहीं घोटाले हुए हैं या पेपर लीक में उन्होंने इन सभी मामलों की सीबीआई जांच कराने के साथ ही प्रदर्शन करने वाले बेरोजगार युवाओं पर किए गए दर्ज मुकदमे वापस लेने व उनकी बिना शर्त रिहाई करने की मांग करते हुए लाठी चार्ज करने वाले पुलिस का अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है।
https://youtu.be/C9BSPoHz_co