,लालकुआँ में उत्तरायणी मेले का आगाज, हर दिन रात में सजेगी महफ़िल”लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील।
,लालकुआं उत्तरायणी कौतिक मेला समिति लालकुआँ की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज अम्बेडकर नगर वार्ड एक में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक शुरू हो गया। पहले दिन कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और क्षेत्रीय बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया, इस दौरान पेंशन डिजाइन का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें दर्जनों नन्हेमुने बच्चों ने भाग लिया।यहाँ रविवार की शाम उत्तरायणी कौतिक का विधिवत उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल,पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, वरिष्ठ कांग्रेस हरेन्द्र बोरा ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौजूद अतिथियों ने क्षेत्र की जनता को कोतिक मेले की शुभकामनाएं दी और कहा कि कोतिक मेला उत्तराखण्ड की पहचान है जिसको हर साल मनाया जाता है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है। इस दौरान सभी अतिथियों को मेला समिति की ओर शोल उड़ाकर एवं न्याय के देवता गोल्ज्यू भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
इधर मेला समिति अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि यहाँ मेला पांच दिन तक चलेगा जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों के साथ साथ बाहरी कलाकार भी मौजूद रहेगें उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर स्थानीय संस्कृति, लोककला और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें तथा आयोजन को सफल बनाएं। इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट,धन सिंह बिष्ट,लक्ष्मण खाती,नन्दन सिंह राणा,दीपू नियाल,हरीश नैनवाल आदि मौजूद रहे।