रामनगर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीओ और कोतवाल का पुतला
कैफ़ ख़ान
रामनगर में रानीखेत रोड पर रामनगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी का पुतला फूंका. छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मेहरा एवं विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता मनीष जोशी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामनगर के आस पास के इलाकों में नशे का अवैध कारोबार पूरी तरह फल-फूल रहा है।
नशे के इस अवैध कारोबार के खुलेआम चलने के कारण युवा पीढ़ी इसकी ओर अग्रसर हो रही है तथा आए दिन नशेड़ी किसी ना किसी के साथ मारपीट जहां एक ओर कर रहे हैं तो वही चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है.उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा मनीष जोशी के साथ मारपीट की गई थी।
,जिसकी तहरीर कोतवाली में दी गई .प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उन्हें थाने से ही लाकर छोड़ दिया गया, प्रदर्शनकारियों ने सीओ और कोतवाल को बर्खास्त करने की भी मांग की है,मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी इस मौके पर नदीम अख्तर, सीकर भट्ट, रविंद्र रौतेला पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, मनीष जोशी, रोहित मेहरा, किशन कुमार व,जीवन सिंह अधिकारी, हीरा भंडारी, राहुल नेगी युवा कांग्रेस महासचिव, महेंद्र आर्य, आदि लोग मौजूद थे।