कल पुल बहा आज रोड बही रामनगर
रामनगर उत्तराखंड : रामनगर उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. लगातार हो रही बारिश से आपदाओं की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. कल शनिवार को रामनगर से रानीखेत को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल ढह गया जबकि आज कालाढूंगी को हल्द्वानी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क का एक हिस्सा ढह गया है. दोनों तरफ से यातायात ठप हो गया है.
कालाढूंगी के चकलुआ में पुलिया के पास सड़क का एक हिस्सा ढह गया हैं जिससे वहां भारी अव्यवस्था हो गई है।सूचना मिलते ही तहसीलदार रेखा कोहली और थाना अध्यक्ष भगवान महर मौक़े पर पहुंचे. यातायात को सड़क के एक साइड से निकल गया. प्रशासन ने बाधित हुए यातायात को सुचारु करने की कोशिश की लेकिन खतरा बना हुआ है कभी भी सड़क का दूसरा हिस्सा भी साथ ही पुलिया के टूटने के भी असर कम नहीं है.
थानाध्यक्ष भगवान महर के मुताबिक अब वहां से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. स्थिति सामान्य होने तक फिलहाल हल्द्वानी जाना संभव नहीं है और ना ही कोई हल्द्वानी से आ पाएगा. स्थानीय प्रशासन यातायात को बहाल करने के कार्य कर रहा हैं।