वार्ड नंबर 23 की जनता से ज़ीनत महबूब ने की समर्थन की अपील
अज़हर मलिक
वार्ड नंबर 23 में चुनावी माहौल जोर पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में ज़ीनत महबूब, जो यहां से प्रत्याशी हैं, ने जनता के बीच पहुंचकर अपने समर्थन में अपील की। उन्होंने जनता से कहा, “आपने जो प्यार और समर्थन मुझे दिया है, वह मेरी ताकत है। मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि 23 जनवरी को अपने बहुमूल्य वोट देकर मेरे चुनाव चिन्ह गैस के चूल्हे पर मुहर लगाएं और मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं। आपका समर्थन वार्ड के विकास की नींव रखेगा।”
ज़ीनत महबूब के समर्थन में उनके सहयोगी साहिल अहमद सलीम और रुखसार बेगम ने भी जनता से अपील की। साहिल ने कहा, “ज़ीनत महबूब वार्ड की सेवा के लिए समर्पित हैं। उनका विजयी होना पूरे वार्ड के लिए एक नई शुरुआत साबित होगा। 23 जनवरी को गैस के चूल्हे पर मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं।”
वहीं, रुखसार बेगम ने कहा, “ज़ीनत महबूब हमारे वार्ड की आवाज़ हैं। उनकी जीत ही हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी। सभी सम्मानित मतदाताओं से निवेदन है कि वह उन्हें अपना समर्थन दें।”
वार्ड नंबर 23 की जनता इस बार किसके पक्ष में फैसला करेगी, यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे, लेकिन ज़ीनत महबूब और उनके समर्थकों की अपील ने चुनावी माहौल को और अधिक दिलचस्प बना दिया है।