थम नहीं रहा है गुलदार का आतंक फिर एक मासूम पर किया हमला खोफ में दूर-दूर तक कई गांव
श्रीनगर गढ़वाल : अभी कुछ दिन बीते ही थे गुलदार ने एक मासूम को अपना निवाला वाला बनाया था।और आज फीर समय-9:30 बजे आधीरा उम्र 04 वर्ष D/O बलवंत सिंह रावत निवासी श्रीकोट गंगनाली श्रीनगर गढ़वाल जो घर के आंगन में थी जिस पर जंगली जानवर बाघ द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया है बच्ची को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है ।
शहर में बढ़ती वारदातें एक के बाद एक बच्चे पर गुलदार हमला कर रहा है।श्रीनगर में पिछले 6 माह में गुलदार द्वारा 5 से भी अधिक बच्चों पर हमला किया गया है. इससे पूर्व भी एक बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था . चार बच्चे मौत के मुंह में जा चुके हैं. घटना के बाद वन विभाग ने भी इलाके में एक पिंजरा लगा दिया है. दो अन्य पिंजरे लगाने और ट्रैप कैमरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है.