इस कॉलेज के पूर्व रजिस्टार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शिकायत के बाद हुआ एक्शन

Advertisements

इस कॉलेज के पूर्व रजिस्टार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शिकायत के बाद हुआ एक्शन

पौड़ी पुलिस ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्टार को गिरफ्तार किया है। इनिजिनियरिंग कॉलेज के पूर्व रजिस्टार संदीप कुमार के विरूद्ध तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव संजीव नैथानी ने थाना कोतवाली पौडी पर एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। दर्ज शिकायत में संदीप कुमार के विरुद्ध संस्थान में वर्ष 2018-19 में हुई शिक्षकों एवं कुलसचिव पदों पर हुई नियुक्ति एवं साक्षात्कार प्रक्रिया के महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज को गायब करने के आरोप लगाए गए थे इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पौडी में धारा 409ध्477ए पर संदीप कुमार के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया था इस प्रकरण की विवेचना थाना स्तर पर प्रारम्भ की गई थी जबकि प्रारम्भिक जांच के दौरान ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए शासन स्तर से उच्चस्तरीय एस आई टी टीम को इस जांच के आदेश पारित किए गए जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल की अध्यक्षता में एस आई टी गठित की गई और एसआईटी प्रकरण की जांच में जुट गई। गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न दस्तावेजों की जांच के साथ ही साथ संस्थान के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारियों के बयान भी अंकित किए गए एस आईटी द्धारा की गई जांच में पाया गया कि वाकई कॉलेज के पूर्व रजिस्टार संदीप कुमार ने कॉलेज में शिक्षकों एवं कुलसचिव पदो पर हुई नियुक्ति और साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिए गए जिस पर पुलिस टीम ने अब संदीप कुमार को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। संदीप कुमार को मा न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *