बेतखेड़ी में जेसीबी से अवैध खनन कर रहे माफिया बाजपुर
बाजपुर अवैध खनन को लेकर भूमि स्वामी हंशा सिंह पुत्र बधावा सिंह ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया ग्राम वेतखेड़ी में दवका पार स्थित खसरा नंबर 2,3,4 में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा है न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
ग्राम बेरखेड़ी निवासी हंशा सिंह पुत्र बधावा सिंह ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत कराया सिविल जु,ड़ी काशीपुर के जज द्वारा 31,5,2000 को सरकार बनाम बन विभाग को निर्देश दिया गया खसरा नंबर 2,3,4 में हस्तक्षेप करने से बाज आये।भूमि पर अवैध खनन करने वाले माफिया सतपाल सिंह पुत्र बक्शी सिंह,इंद्रजीत सिंह पुत्र करतार सिंह,मेवा सिंह पुत्र संतोष सिंह द्वारा जेसीबी मशीन से अवैध रूप से भूमि में खनन किया जा रहा है जिसमें बहुत ही गहरे गहरे खड्डे कर खनन किया जा रहा है कृषि भूमि को खुर्द वूर्द किया जा रहा है।सरेआम न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।पीड़ित ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से अनुरोध करते हुए अवैध खनन रुक बाने की मांग की है।