यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चोरों ने किराएदार के बंद मकान में घुसकर नगदी ,सोने व चांदी के जेवरात समेत लाखों रूपए का सामान चोरी कर लिया। अचानक मकान में रहने वाला किराएदार मौके पर पहुंच गया। उसने एक चोर को पकड लिया।
नगर के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नं 22 में मोहम्मद आसिफ पुत्र अनीस मूल निवासी मेरठ करीब दो माह से परिवार सहित किराएदार के रूप में रहकर महनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
बीती 4 अक्टूबर की रात को चोरों ने उसके घर में घुसकर 13 हज़ार रुपये की नगदी ,4 तोला सोने व 20 तोला चांदी के आभूषण व एल सी डी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसी बीच वह रात को वापस लौटा तो उसने घर में चोरी करते हुए एक युवक को पकड लिया। पकडे गए युवक ने माफी मांगते हुए उसके घर से चुराया गया सामान वापस करने का भरोसा दिया। पीड़ित ने उसके द्वारा चोरी करने की घटना को कबूलने की बात की वीडियो भी बना ली। समय बीतने के बाद उसने आरोपी से सामान व पैसे वापस करने को कहा तो आरोपियों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। जिसपर पीडित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र तथा चोरी के कबूल नामे वाली वीडियो पुलिस को मुहैया कराकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि चोरी की इस घटना को 5 लोगो ने अंजाम दिया था और इन्ही में से एक को पीड़ित किरायेदार ने पकड़ा था। फिलहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।