सड़क दुर्घटना में फिर उजड़ा एक परिवार अज्ञात वाहन ने जीशान की ली जान बाजपुर
अज़हर मलिक
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है रोज किसी किसी ना किसी वाहन की चपेट में आकर या तो बुरी तरह घायल हो जाता है या फिर मौत की नींद सो जाता है सड़क दुर्घटना के बढ़ते ग्राफ को देखकर लगातार जिम्मेदार विभागीय अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं यातायात के नियमों का पालन करें वाहन को ध्यान पूर्वक चलाएं वाहन चलाते हुए फोन का प्रयोग ना करें लेकिन लोगों की लापरवाही या जरा सी चूक की वजह से परिवार उजड़ जाते हैं ऐसा ही मामला जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में स्थित महेशपुरा ग्राम से सामने आया है जहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक का एक्सीडेंट हो गया घायल युवक को इतना इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर जाया जाता इतने में ही युवक की मौत हो गई इस दुर्घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कवायद में जुट गई तो
आपको बता दें कि बाजपुर क्षेत्र में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है मैच पूरा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की गिनती दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है आए दिन इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना होती हुई दिखाई दे रही है दुर्घटना के शिकार हुए लोग या तो अपनी जान गवा रहे हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं ग्राम महेशपुरा में स्थित ब्लू होटल के सामने बाइक सवार जीशान कि अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई और यह भिड़ंत वही भिड़ंत के बाद भीषण सड़क किनारे जा गिरा जिसको स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के उपचार के दौरान जीशान ने अंतिम सांस ली बाजपुर बाजपुर पुलिस ने जीशान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो दूसरी और बाजपुर में स्थित दोराहा चौकी प्रभारी देवेंद्र राजपूत ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटना में जीशान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं मामले की जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है वही चौकी प्रभारी ने बताया कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी