आखिर कौन से अधिकारी की सहमति से चल रहा है जंगल उजाड़ों अभियान क्यों कट गए बिना परमिशन के हरे भरे पेड़

Advertisements

 

अज़हर मलिक 

Forest Department : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में ही भ्रष्टाचार का ऐसा खेल खेला जा रहा है जिसे सुनकर आप दंग रह जाओगे दरअसल जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर पतरामपुर रेंज क्षेत्र में एक नहर पर सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है और इस निर्माण कार्य की आड़ में जंगलों को उजड़ों अभियान भी चल रहा।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/62-pieces-of-gilte-khair-wood-recovered-in-forest-department-raid-smuggler-absconds/

वन विभाग की बिना परमिशन के हरे- भरे पेड़ों का काटने का सिलसिला लगातार जारी है। रहस्यमय तरीके से पेड़ कट कर गायब हो जाते हैं। और क्षेत्रीय अधिकारी ललित आर्य को इसकी कानों कान खबर नहीं लगती या फिर यूं कहें कि देखकर भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/illegal-mining-is-happening-indiscriminately-from-rivers-and-no-one-is-watching/

पतरामपुर वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में पेड़ों का कटाव हो गया, और पेड़ काट कर चले भी गए । और इस अवैध खेल की जानकारी मिलते ही तराई पश्चिमी क्षेत्र के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने पहले सिंचाई विभाग का कार्य को रुकवाया और टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी देखो प्रकाश चंद्र आर्य का कहना है कि जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। और इस मामले में जो भी कर्मचारी लिप्त पाया गया उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 

अब देखने वाली बात होगी की जांच रिपोर्ट कब तक आती है और जांच रिपोर्ट में क्या कुछ सामने आता है लेकिन जल्द ही हम आपके सामने कुछ तथ्यों के साथ अपने चैनल के माध्यम से खबर को प्रकाशित करेंगे जिसमें किस वन विभाग कर्मचारी की सहमति पर जंगलों को उजाड़ो अभियान चलाया गया है।….

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *