अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य के लिए ‘खतरा’: लालकुआँ में कांग्रेस की पदयात्रा और जनसभा में गूंजी पुरानी भर्ती बहाल करने की मांग
मुकेश कुमार
लालकुआँ के बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर आज कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के तत्वावधान में अग्निवीर योजना के विरुद्ध एक विशाल जनसभा और पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और रिटायर्ड कर्नल राम रतन नेगी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने केंद्र सरकार की इस योजना को युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा के लिए गंभीर संकट बताया। कार्यक्रम के दौरान जहाँ एक ओर शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित कर उनके बलिदान को नमन किया गया, वहीं दूसरी ओर वक्ताओं ने तर्क दिया कि सेना को ‘ठेके’ की व्यवस्था पर चलाना सैन्य गरिमा और अनुभव के विरुद्ध है, क्योंकि चार साल की अल्पकालिक सेवा युवाओं को बेरोजगारी और अनिश्चितता की ओर धकेल रही है। यशपाल आर्य ने इसे युवाओं के साथ विश्वासघात करार देते हुए चेतावनी दी कि जब तक पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया और पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होती, कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस अन्याय के खिलाफ अपनी लोकतांत्रिक लड़ाई जारी रखेगी, जिसमें जिला अध्यक्ष कुंदन मेहता, राहुल छिलवाल और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सरकार से योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की।