उत्तराखंड की सियासत में AI का ‘तूफान’: पूर्व CM हरीश रावत के वीडियो पर लालकुआं में भारी आक्रोश, भाजपा के खिलाफ तहरीर
लालकुआं (मुकेश कुमार): उत्तराखंड की राजनीति में तकनीकी के गलत इस्तेमाल को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत का एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) निर्मित वीडियो साझा किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है।
इसी क्रम में आज लालकुआं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर दानू और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लालकुआं कोतवाली का घेराव किया। कांग्रेसियों ने कोतवाल बृजमोहन राणा को एक औपचारिक तहरीर सौंपी, जिसमें उन्होंने भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज के संचालकों पर भ्रामक और झूठी सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाते हुए तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली परिसर में मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी चुनावों में अपनी संभावित हार को देखते हुए बौखला गई है। नेताओं का आरोप है कि इस एआई वीडियो के जरिए हरीश रावत के ऐसे बयान दिखाए जा रहे हैं, जो उन्होंने कभी दिए ही नहीं। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहले भाजपा इस तरह के ‘डर्टी ट्रिक्स’ के लिए फर्जी या अज्ञात पेजों का सहारा लेती थी, लेकिन अब नैतिकता की सारी हदें पार करते हुए अपने ऑफिशियल पेज से ही भ्रामक सामग्री प्रसारित कर रही है।
कांग्रेस ने इसे जनता का ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश की जनता अब रोजगार, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और बढ़ते भ्रष्टाचार जैसे बुनियादी मुद्दों पर जवाब मांग रही है, जिससे बचने के लिए भाजपा तकनीक का सहारा लेकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस विवादित वीडियो को जल्द से जल्द डिलीट नहीं किया गया, भाजपा ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी और पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया, तो पूरी प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, कुंदन मेहता, प्रमोद कालौनी, गिरधर बम, महिला नेत्री बीना जोशी, प्रदीप पर्थ्याल, कमल दानू, लक्ष्मण धपोला, और दीपक बत्रा समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।