अवैध खनन के साथ फील्डरों पर भी एक्शन शुरू डीएफओ ने दिए निर्देश
अज़हर मलिक
फॉरेस्ट डिपार्मेंट : एक बार फिर वन विभाग की टीम नई ऊर्जा के साथ खनन माफियाओं पर कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। अवैध धंधा करने वाले और जिम्मेदार अधिकारियों की फील्डिंग लगाकर उनकी लोकेशनों को सार्वजनिक करने वालों के खिलाफ भी वन विभाग अब कार्रवाई करने में जुट गया है। वन विभाग की टीम ने हाल ही में फील्डिंग करने वाले एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल एक डंपर जेसीबी और एक ट्रैक्टर पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि तराई पश्चिमी डिविजन देखो प्रकाश चंद्र आर्य काफी लंबे समय से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और उसे अभियान में काफी हद तक वन विभाग की टीम को सफलता भी हाथ लगी है लेकिन इन दिनों कुछ माफियाओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अधिकारियों की रेकी करनी शुरू कर दी है। और उनकी पाल-पाल की खबर ग्रुपों में सार्वजनिक करने लगे हैं जिस कारण वन विभाग की टीम पर कई हमले भी हो चुके हैं।
जिसको लेकर अब डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य अवैध खनन में लिप्त वाहनों के साथ बिल्डिंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुट गए हैं देखो प्रकाश चंद्र आर्य ने अपने स्टाफ को कड़े निर्देश दिए हैं। अवैध खनन के वाहनों पर वन अधिनियम के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। और जो भी काम करने में बाधा डालता है उसे पर कानूनी कार्रवाई तुरंत करें।
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देश मिलते ही वन विभाग की टीम नई ऊर्जा के साथ फिर से फील्ड में काम करती हुई दिखाई दे रही है और इन्हीं ताबड़तोड़ चेकिंग के दौरान वन विभाग की टीम ने एक फील्डर की मोटरसाइकिल , बिना रॉयल्टी के चोरी छुपे बंजारी से बाहर गुजरते हुए एक डंपर जिसका नंबर Uk18 CA 0249 है जिसको गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।
वन विभाग की दूसरी कार्रवाई वन क्षेत्र के N3 में अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर पर लगभग 5:30 बजे रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम द्वारा की गई है। कार्यवाही में इमरान वन दरोगा के नेतृत्व में तारीक हमीद वन दरोगा , गुलज़ार पुर का स्टाफ तथा वन सुरक्षा बल तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर शामिल रहे।