वेतन कटौती से नाराज़ चीनी मिल कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, गेट मीटिंग में उठी न्याय की आवाज़
स्थानीय संवाददातावेतन कटौती से परेशान कर्मचारियों का धैर्य आज आखिर टूट गया। सुबह करीब 9:30 बजे चीनी मिल के मुख्य गेट पर जनता चीनी श्रमिक संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी एकजुट होकर गेट मीटिंग में शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष जनता चीनी श्रमिक संघ, और विपिन कुमार ने की। कर्मचारियों ने एक सुर में कहा — “हमारे साथ लगातार आर्थिक, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न हो रहा है, अब और नहीं।”कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले एक वर्ष से बिना किसी ठोस कारण के वेतन में कटौती की जा रही है, जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन ने इन मुद्दों का त्वरित समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और अधिक उग्र करने से पीछे नहीं हटेंगे।गेट मीटिंग में मनोज कुमार, प्रीतम सिंह, जसविंदर सिंह, चंद्रशेखर, राजवीर चौधरी, महेश सिंह, कुंवर सिंह, बलराम सिंह, विनीता, रीता, रानी, दुलारी, रीना, अनिल, नरेंद्र पाल सिंह, गोविंद सिंह, शरीफ खान सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी आवाज़ बुलंद की।कर्मचारियों की एकजुटता से स्पष्ट संदेश दिया गया — “श्रमिक अब चुप नहीं रहेगा, हक़ लेकर ही रहेगा।”