ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान में सितारगंज पुलिस की बड़ी सफलता — नशे के दो शैतान उधमसिंहनगर पुलिस के शिकंजे में कैद
सलीम अहमद साहिल
उधमसिंहनगर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि नशे के खिलाफ “ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान” केवल एक नारा नहीं बल्कि एक मिशन है। कोतवाली सितारगंज पुलिस टीम ने शानदार कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से कुल 11.01 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की है।
मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में 02 नवंबर 2025 को उपनिरीक्षक ललित चौधरी व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान लोका फार्म तिराहे पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्त नसीम पुत्र खलील व मौ० इलियास पुत्र जमील अहमद, दोनों निवासी शाहगढ़ थाना बहेड़ी, जिला बरेली (उ.प्र.) के कब्जे से क्रमशः 05.54 ग्राम व 05.47 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल (UP25-C-8970 हीरो स्प्लेंडर) से नशा तस्करी कर सितारगंज लाने की फिराक में थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार किया और FIR संख्या 367/2025, धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की।
जनपद उधमसिंहनगर औद्योगिक नगरी होने के साथ-साथ शिक्षा के कई बड़े संस्थानों का केंद्र है। यही कारण है कि नशे के व्यापारी यहां के युवाओं को अपने जाल में फँसाने की कोशिश करते रहते हैं। सीमावर्ती जनपद होने के कारण उत्तर प्रदेश से भी नशे के सौदागर अक्सर इस क्षेत्र में सक्रिय होने का प्रयास करते हैं।
मगर उधमसिंहनगर पुलिस की चौकस निगाहें ऐसे अपराधियों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देतीं। जैसे ही यह ड्रग डीलर सीमाओं में कदम रखते हैं, पुलिस उनके मंसूबों पर कानून की दीवार खड़ी कर देती है — ऐसी दीवार जिसे पार करना असंभव है। परिणामस्वरूप इन नशे के सौदागरों का अंत जेल की कालकोठरी में ही होता है। उत्तर प्रदेश के ये दो नशे के सौदागर भी ऊधम सिंह नगर मे युवाओ को नशा परोसकर अमीर बनने का सपना आँखों मे सजाये और अपने दिल मे लाखो अरमान लेकर उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले उधम सिंह नगर में अपना साम्राज्य जमाने का प्रयास कर रहे थे और उधम सिंह नगर पुलिस ने उनके काले अरमानों का गला घोटकर सलाखों के पीछे बंद कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, और नशे के खिलाफ यह लड़ाई पूरे जोश, सख़्ती और जनसहयोग के साथ आगे बढ़ रही है।
गिरफ्तारी टीम
1. उ0नि0 ललित चौधरी, कोतवाली सितारगंज
2. का0 04 तरुण चौधरी
3. का0 453 चन्द्र प्रकाश