बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की पूर्व फौजी के घर में फायरिंग।
उधम सिंह नगर के किच्छा में पूर्व फौजी के घर में बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद से पूर्व फौजी के परिजनों में हड़कंप मच गया है। पूर्व फौजी ने किच्छा पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फायरिंग करने वाले दोनों नकाबपोश बाइक सवार आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। फिलहाल किच्छा पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार किच्छा के वार्ड 11 निवासी पूर्व फौजी हरजीत सिंह के मकान के बाहर देर रात्रि करीब 11:30 बजे दो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। आरोपी द्वारा किया गया फायर लकड़ी के दरवाजे को चीरकर कमरे की दीवार पर लग गई । दूसरी गोली हरजीत सिंह की कार में लगी है जिससे कार में बड़ा छेद हो गया। हरजीत सिंह का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश तथा दुश्मनी नहीं है। पूर्व फौजी हरजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके का मुआयना करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
धीरेंद्र कुमार, कोतवाल, किच्छा।