चेकिंग के दौरान पकड़ी गई स्वीफ्ट डिजायर में 33 लाख की नगदी काशीपुर

Advertisements

चेकिंग के दौरान पकड़ी गई स्वीफ्ट डिजायर में 33 लाख की नगदी काशीपुर

अज़हर मलिक

काशीपुर : उधमसिंह नगर के काशीपुर में मुखबिर की सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस ने आईजीएल फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से 33 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. कार सवार इतनी बड़ी रकम के बारे में किसी भी तरह के कागजात पेश नहीं कर सके. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने राशि को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements

 

 

 

आप को बता दे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आईटीआई पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। बुधवार शाम पुलिस टीम ने दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास एक काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 18 जी 4005 की तलाशी ली।

 

 

 

इस कार में आवास विकास कालोनी निवाड़ी मानवेंद्र दास पुत्र एमके दास, द्रोण विहार कालोनी निवासी अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह व जसपुर खुर्द निवासी गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह सवार थे। टीम ने कार से 33 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की। यह नकदी कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखी गई थी। पूछताछ में कार सवार लोगो ने बताया कि वे सुल्तानपुरपट्टी स्थित उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कर्मचारी हैं। बरामद रकम उनकी कंपनी की है, जिसे वे जमा करने के लिए ले जा रहे थे।

 

 

 

चैकिंग के डर से उन्होंने नकदी कार के डैशबोर्ड में छिपा ली। सूचना पर बाजपुर विधानसभा में नियुक्त एफएसटी टीम को मौके पर पहुंची। चैक करने पर कार से 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए, 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए और 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपये मिले। कार सवार लोगों के पास बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात होना नहीं पाए गए।

 

 

 

 

इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम को भी सूचना दी गई है। इस संबंध में कानूनी कार्यावाही की जा रही है। टीम में एसआई प्रकाश सिहं बिष्ट, कांस्टेबल जितेन्द्र सिहं नेगी, दीपचन्द्र लोहनी, नवीन भटट व प्रशांत नेगी शामिल है।

फोटो,

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *