समाजसेवी संदीप और जसविंदर की सरहनीय पहल, गुरुद्वारा हरगोबिंद सर साहिब को दान किए 15 लाख रुपए और जमीन

Advertisements

समाजसेवी संदीप और जसविंदर की सरहनीय पहल, गुरुद्वारा हरगोबिंद सर साहिब को  15 लाख रुपए और जमीन दी भेट 

अज़हर मलिक

पूरा देश जहां आज गुरु नानक जयंती मना रहा है। तो वहीं इस खास मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी संदीप ग्रेवाल ने सरहनीय पहल की है। उधमसिंह नगर के खटीमा के सुनपहर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी संदीप ग्रेवाल उर्फ सन्नी ने गुरु नानक जयंती और प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 15 लाख रुपए  की भेट किया है। तो वहीं कंचनपुरी मझोला सहकारी सोसाइटी के चेयरमैन जसविंदर सिंह बाजवा उर्फ पप्पू और राजवीर सिंह ने एक एक बीघा जमीन दान स्वरूप देकर एक सराहनीय कार्य किया है। उधर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों, प्रधान प्रबंधक जसवंत सिंह तथा सिख समुदाय के गणमान्य लोगों ने दानदाताओं वरिष्ठ समाजसेवी संदीप ग्रेवाल उर्फ सन्नी कंचनपुरी मझोला सहकारी सोसाइटी के चेयरमैन जसविंदर सिंह बाजवा उर्फ पप्पू और राजवीर सिंह का उत्साहवर्धन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। गुरुद्वारा के ग्रन्थी दिलबाग सिंह का कहना है की समाजसेवियों की पहल के बाद चहारदीवारी की नींव रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी कनाडा निवासी संदीप ग्रेवाल प्रतिवर्ष अपने गांव सुनपहर आकर गरीब और बेसहारा लड़कियों की अपने खर्च से शादी कराते है और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते है। वहीं जसविंदर सिंह बाजवा और पप्पू का कहना है कि कनाडा निवासी संदीप ग्रेवाल उर्फ सन्नी का सामाजिक कार्यों में बहुत बड़ा सहयोग रहता है और वह हर समय आर्थिक मदद करते रहते है।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *