नादेही शूगर मिल में पेराई सत्र का हुआ आगाज, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया शुभारंभ
नदीम अहमद / अज़हर मलिक
जसपुर : उधमसिंह नगर के जसपुर नादेही शूगर मिल में आज से पेराई सत्र 2022—23 का आगाज हो गया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पेराई सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस बार मीलों की स्थिति काफी अच्छी है और इस बार किसानों के रात्रि विश्राम के लिए रुकने की भी खास व्यवस्था की गई है ताकि किसानों को किसी भी समस्या से न जूझना पड़े। बता दें कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज नादेही शूगर मिल पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा गन्ना मिल में पहुंचकर पहली बैल गाड़ी और किसान का तिलक कर स्वागत किया और फीता काटकर पेराई का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व भाजपा विधायक शेलेन्द्र मोहन सिंघल और वर्तमान विधायक आदेश चौहान भी मौजूद रहे। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सभी प्रदेशवासियों को पेराई सत्र शुरू होने की शुभकामनांए देते हुए कहा कि इस बार मीलों की स्थिति काफी अच्छी है किसानों के रात्रि विश्राम के लिए रुकने की व्यवस्था, उनके लिए पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है ताकि किसानों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस बार मीलों का पहले से ही ट्रायल करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद है बिना ब्रेक डाउन के मिक चलेगी जिससे किसानों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों को गन्ना भुगतान समय से किया जाएगा और प्रदेश की सभी मीले सुचारू रूप से चलेगी।