Delhi गया टेक्सी चालक रुद्रपुर से लापता
शहाबुद्दीन अंसारी
रुद्रपुर : रुद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ टैक्सी चालक। लापता होने के बाद चालक की टैक्सी को लालपुर क्षेत्र से बरामद किया गया है तो वही टैक्सी चालक का मोबाइल फोन पुलिस ने रम्पुरा चौकी क्षेत्र से बरामद किया है अब चालक के लापता होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे की Delhi से वापस लौटा हल्द्वानी का टैक्सी कार चालक रूद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी कार टैक्सी चालक हरीश चन्द्र जोशी Delhi गया था। वहां से वह 12 अप्रैल को वापस लौट कर आया। वहां से आने के बाद उसने रूद्रपुर में सीएनजी पम्प से सीएनजी भरवाई। इसके पश्चात वह संदिग्ध परिस्थितियों में लातपा हो गया। अब कार मालिक तरूण बिष्ट ने रुद्रपुर की रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदी दर्ज कराइ है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस को लोकेशन रम्पुरा क्षेत्र में मिली। कार लालपुर क्षेत्र में मिली।रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की पुलिस लोकेशन के आधार पर चालक की तलाश कर रही है। फिलहाल चालक का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।