डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का भौकाल अवैध खनन माफियाओं के लिए जी का जंजाल
अजहर मलिक/ सलीम अहमद साहिल
Forest Department Ramnagar : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धाकड़ धामी के निर्देशों की नैनीताल ओर ऊधम सिंह नगर में भले ही कुछ अधिकारी जमकर धज्जियाँ उड़ा रहे हो लेकिन प्रभागीय वनाधिकारी तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर में तैनात प्रकाश चंद्र आर्य धाकड़ धामी के निर्देशों को जमीन पर उतार कर कार्यवाही कर रहे हैं।
नदीयो का सीना चिर कर अवैध खनन का काला कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसलो को पस्त करने के लिए नदियों में हो रहे अवैध खनन के काले कारोबार पर कार्यवाही करने के बाद अब प्रभागीय वनाधिकारी (DFO )प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार उप प्रभागीय वनाधिकारी (SDO) संदीप गिरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीमें अब नेशनल हाइवो पर उतर आई है।
अवैध खनन से भरे डम्पर सरकार के राजस्व को भारी हानि पहुँचाने के साथ ही नियम कानून की भी धज्जियाँ उड़ाते हैं। अवैध खनन माफियाओं के नेशनल हाइवो पर रुतवा दिखा रहे डम्परों पर भी अब प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश (DFO )चंद्र आर्य ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी संदीप गिरी के नेतृत्व में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए बनी वन विभाग की टीमें अब नेशनल हाईवे 734 काशीपुर ओर जसपुर में उतर आई अवैध खनन माफियाओं के बिना अविवहन वैध प्रपत्रों के अवैध खनन लेकर जा रहे वाहनों पर कार्यवाही करते हुए तीन मल्टी एक्सल बहनों को सीज कर दिया है।
जब वन विभाग की टीम की जानकारी अवैध खनन माफियाओं को लगी तो माफियाओं में तहलका मच गया। अवैध खनन से भरे वाहनों को पतरामपुर वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। वन विभाग की इस कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं की कमर तो टूटेगी साथ ही उत्तराखंड सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा।
