डीएफओ के निर्देश रेंजर ललित आर्य का एक्शन माफीयाओं पर प्रहार

Advertisements

डीएफओ के निर्देश रेंजर ललित आर्य का एक्शन माफीयाओं पर प्रहार

Forest Department : जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में वन विभाग टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां गस्त के दौरान टीम को कीमति लकड़ीयों से भरा पीकअप पकड़ा है जिसे अपने रेंज क्षेत्र में सुरक्षित लाकर खड़ा कर दिया गया है इसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है आपको बता देें कि डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्य द्वारा अवैध पातन अवैध खनन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वन क्षेत्रिय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं और माफियाओं के खिलाफ शक्ति वरतने के आदेश दिए हैं उन्हीं निर्देशादेशों का पालन करते हुए वन क्षेत्रिय अधिकारी लगातार सड़कों पर गस्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं और गस्त के दौरान वन विभाग की टीम को सफलता भी मिल रही है इसी क्रम में जसपुर रेंजर ललित आर्य को भी गस्त के दौरान एक पीकअप वाहन ख़ैर से भरा हुआ दिखाई दिया जिसको रोककर पुछताछ की गई तो पता चला कि अवैध रूप से ख़ैर की बहुमूल्य पैड़ो के गिल्टों को चैरी-छिपे लेकर जा रहा था जिसके विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को वन क्षेत्र परिसर में खड़ा कर दिया कार्यवाही करने वाली टीम वन क्षेत्रिय अधिकारी ललित आर्य वन दरोगा राजेन्द्र प्रसाद वन आरक्षी लक्ष्मी विष्ठ दैनिक श्रमिक तरसेम सिंह रक्षपाल सिंह लखन आदि टीम मौजूद रही

Advertisements

Leave a Comment