जिले के पुलिस मुखिया मंजूनाथ टीसी ने पांच इस्पेक्टरों के वर्तमान तैनाती में किया परवर्तन
रुद्रपुर : जिला ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पांच इस्पेक्टरों के वर्तमान तैनाती में परवर्तन किया है, सितारगंज कोतवाल प्रकाश सिंह दानू को जसपुर का नया कोतवाल बनाया, SOG के प्रभारी उधम सिंह नगर भारत सिंह को सितारगंज कोतवाल का चार्ज दिया है साइबर सैल उधम सिंह नगर के प्रभारी नीरज कुमार को एसएसपी का पीआरओ के रूप में तो विजेन्द्र शाह को एसओजी उधम सिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही सउलाउद्दीन को साइबर सैल उधम सिंह नगर का प्रभारी के रूप में नियुक्ति की है