पहले जेल में फोन अब जेल में मौत फिर चर्चाओं में बनी सितारगंज जेल
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में स्थित केंद्रीय कारागार सितारगंज इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है पहले बड़ी संख्या में मोबाइल फोन मिलने से जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठे थे, तो अब फिर एक बार सितारगंज जेल चर्चाओं में विषय बनी हुई है, केंद्रीय कारागार सितारगंज में सोमवार को उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप देखने को मिला हुआ है बरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। आप की बता दे की मृतक चंद्रमोहन रुद्रपुर का निवासी था।जबकि वर्तमान में मृतक के परिवार गदरपुर के जाफरपुर में रहते हैं सोमवार की शाम केंद्रीय कारागार से मूलनिवासी मोहल्ला रामपुरा रुद्रपुर एवं हाल निवासी बत्रा कॉलोनी जाफरपुर तहसील गदरपुर चंद्रमोहन पुत्र राधेश्याम को लेकर जेलकर्मी अस्पताल पहुंचे थे। चंद्रमोहन मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे।