सड़क हादसे के बाद भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, पांच लोग घायल
समीर सलमानी
बाजपुर : सड़क हादसे के बाद बाजपुर में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और लात-घूसे चलने लगे। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, केलाखेड़ा के वार्ड नंबर पांच निवासी इरफान की बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। शुक्रवार शाम इरफान एक बाइक रिपेयर कर उसे चला कर देख रहा था, तभी सड़क पर जा रहे साइकिल सवार अब्दुल वाहिद से उसकी टक्कर हो गई। मामूली भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
इसी दौरान इरफान का भाई रिजवान और उसका साथी आरिफ मौके पर आ गए, जबकि दूसरी ओर से अब्दुल वाहिद का बेटा राशिद भी पहुंच गया। दोनों पक्षों के आमने-सामने आते ही विवाद बढ़ गया और लाठी-डंडे चलने लगे। इस संघर्ष में इरफान, उसका भाई रिजवान, आरिफ, अब्दुल वाहिद और उसका बेटा राशिद घायल हो गए।
घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद इरफान और रिजवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।