पीले पंजे पर वन विभाग का एक्शन डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही
अज़हर मलिक
Forest Department : डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत वन विभाग की टीम की लगातार कार्यवाही देखने को मिल रही है इस कार्रवाई के तहत एक बार फिर वन विभाग की टीम ने पीला पंजा यानी जेसीबी को अवैध खान में लिफ्ट पाया गया जिस पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर सुरक्षित अभिरक्षा में खड़ा कर दिया गया हैं।
आपको बता दीजिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश को भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार की लगाम हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए उन्हें निर्देशों का पालन करते हुए तराई पश्चिम के डिवीजन प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है और उस अभियान में लगातार वन विभाग को सफलता भी मिल रही है और वन विभाग अवैध खान में लिफ्ट वाहनों पर कार्यवाही भी करने में लगा है उसी क्रम में
वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान जुड़ाका खत्ते से अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन को पकड़ा जेसीबी मशीन को वन अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुरक्षित जुडका चौकी परिसर में खड़ा किया गया।