DFO प्रकाश चन्द्र आर्य के निर्देशों वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

कार्रवाई नंबर 2
Advertisements

DFO प्रकाश चन्द्र आर्य के निर्देशों वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

अज़हर मलिक

उत्तराखंड न्यूज़ : देवों की नगरी कहे जाने वाले उत्तराखंड में इन दिनों माफिया पर्यावरण से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। दूसरी ओर चोरी छुपे हरे भरे पेड़ों को काटकर अपने अवैध धंधे को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल में काफी पेड़ों का अवैध तरीके से कटान और अवैध खनन का कारोबार जोरों पर था। जिम्मेदारों की नजरअंदाजी जमकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हुई दिखाई दे रही थी। धामी सरकार के ट्रांसफर आदेश होने जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल का नक्शा ही बदल कर रख दिया वन विभाग में डीएफओ प्रकाश चंद्र को चार्ज मिलते हैं। डीएफओ प्रकाश चंद्र ने अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाना शुरु कर दिया अपने निचले अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश देकर टीमों का गठन किया जिसके बाद सड़कों पर दौड़ती अवैध खनन की गाड़ियों पर लगातार वन विभाग की टीम शिकंजा कसती हुई दिखाई दे रही है इतना ही नहीं वन विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से कटान चोरी छुपे पेड़ों की सप्लाई जंगलों की संपत्ति से खिलवाड़ करने वालो पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है दर्जनों से अधिक वाहन को वन विभाग ने सीज कर सुरक्षित खड़े कर दिए हैं, वन विभाग की टीम के अभियान लगातार अभी भी जारी है। खनन माफिया दिन के उजाले में अपने कारोबार को अंजाम दे या फिर रात के अंधेरे में चोरी छुपे अपने वाहनों को निकाले लेकिन सड़कों पर चेकिंग करते हुए वन विभाग की टीम अब आपको आसानी से दिखाई दे जाएगी डिपो प्रकाश चंद्र की स्थापना और कार्रवाई से खनन माफिया और पेड़ माफिया बुरी तरह बौखलाए हुए हैं।

Advertisements

वन विभाग की दो और नई कार्रवाई

कार्रवाई नंबर 1

वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर रेंज के नेतृत्व में दक्षिणी जसपुर रेंज के स्टाफ द्वारा अवैध पातन में लिप्त एक वाहन टैक्टर-ट्रॉली को राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना वैध प्रपत्र के सेमल प्रकाष्ठ को अभिवहन करते हुए पर पकड़ा , जिसको टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित पतरामपुर रेंज परिसर में खड़ा किया गया एवं वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई नंबर 1
कार्रवाई नंबर 1

इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम में

राजेंद्र सिंह राणा वन दरोगा, परमिंदर सिंह वन दरोगा , ऋषि पाल सिंह वन आरक्षी , ओम प्रकाश वन दरोगा एवं सुलेमान दैनिक श्रमिक रक्षपाल सम्मिलित रहे।

कार्रवाई नंबर 2

वन क्षेत्राधिकारी l रामनगर रेंज के नेतृत्व में रामनगर रेंज के स्टाफ द्वारा दिनांक 26/04/2023 को समय लगभग 12:30Am बजे अवैध खनन में लिप्त एक 16 डायरा वाहन को भीम नगर मार्ग पर पकड़ा , जिसको टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित हल्दुआ चौकी खड़ा किया गया। एवं वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं का अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई नंबर 2
कार्रवाई नंबर 2

इस कार्रवाई में सम्मिलित टीम

इमरान वन दरोगा ,मोहन चंद पांडे वन दरोगा , ओंकार वन दरोगा , मनवर सिंह रावत वन दरोगा, चंदन सिंह बिष्ट वन दरोगा एवं हृदेश कुमार पीआरडी श्रमिक व आमिर खान सम्मिलित रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *