हल्दूचौड़ हाईवे बना ‘मौत का रास्ता’, जनप्रतिनिधियों का फूटा गुस्सा; छतरी चौक और सर्विस रोड की पुरज़ोर मांग

Advertisements

हल्दूचौड़ हाईवे बना ‘मौत का रास्ता’, जनप्रतिनिधियों का फूटा गुस्सा; छतरी चौक और सर्विस रोड की पुरज़ोर मांग

लालकुआँ, नैनीताल।

रिपोर्टर / मुकेश कुमार

Advertisements

लालकुआँ-नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्दूचौड़ क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को मुखर कर दिया है। आए दिन हो रहे हादसों से आक्रोशित होकर, पूर्व विधायक नवीन दुमका, ग्राम प्रधान रुक्मणि नेगी, और समाजसेवी पीयूष जोशी सहित कई नेताओं ने एक स्वर में छतरी चौक (Suraksha Chowk) निर्माण और हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड बनाए जाने की पुरज़ोर मांग उठाई है।

 

जीवनरेखा पर जान का जोखिम

 

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि हल्दूचौड़ चौराहा दर्जनों गांवों की जीवनरेखा है। यहां से रोज़ाना स्कूली बच्चे, किसान, बुजुर्ग और व्यापारी राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते हैं, लेकिन:

 

न तो कोई सुरक्षित क्रॉसिंग की व्यवस्था है।

 

न ही दोनों ओर सर्विस रोड उपलब्ध है।

 

इस गंभीर लापरवाही के चलते हर दिन लोगों की जान जोखिम में रहती है और दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

 

जनप्रतिनिधियों का कड़ा रुख

 

पूर्व विधायक नवीन दुमका ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, “यह केवल सड़क का मुद्दा नहीं, आम जनता की जान का सवाल है। जब तक छतरी चौक और सर्विस रोड नहीं बनती, तब तक दुर्घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं। प्रशासन को तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे।”

 

ग्राम प्रधान रुक्मणि नेगी ने चिंता जताते हुए कहा, “ग्रामीणों को हाईवे पार करने में डर लगता है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हर दिन खतरे के बीच सफर करने को मजबूर हैं। विकास के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

 

वहीं, समाजसेवी पीयूष जोशी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “यदि शीघ्र ही छतरी चौक और सर्विस रोड का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो जनआंदोलन छेड़ा जाएगा। यह संघर्ष क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए है।”

 

जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि हल्दूचौड़ के दर्जनों गांवों की सुगम और सुरक्षित आवाजाही के लिए यह मांग वर्षों से लंबित है, लेकिन अब सब्र का बांध टूट चुका है। उन्होंने प्रशासन और एनएचएआई (NHAI) से जल्द निर्णय लेकर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *