पुलिस की मेहनत लाई रंग, घर से लापता हुए बालक को किया बरामद
दिनेशपुर के एसआई देवेंद्र मेहता को सलाम, घर से लापता हुए घर के चिराग़ ढूंढ निकाला
अज़हर मलिक
वैसे तो देश में पुलिस की छवि कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। कई बार पुलिस की वर्दी में ही काले दाग देखने को मिलते है। लेकिन उधमसिंह नगर की पुलिस की बात ही कुछ अलग है। खासकर दिनेशपुर के एसआई देवेंद्र मेहता की एसआई देवेंद्र मेहता की एक कोशिश से आज परिवार को अपना लापता बच्चा मिल गया है। देवेंद्र मेहता आज के समय में वह ईमानदार पुलिस वाले ही जिनको अपनी वर्दी का सही इस्तेमाल और सही काम के लिए करना आता है। जहां आजकल पुलिस ऑफिसर सांठ गांठ कर पैसा छापने में लगे हुए है तो वहीं देवेंद्र मेहता अपने काम अपने फर्ज़ से प्यार करते है और दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते है। देवेंद्र एक परिवार के लिए मसीहा साबित हुए की जिनकी मदद से परिवार को खोया हुआ बेटा वापस मिल गया। बता दें की उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाना पुलिस द्वारा की गई कड़ी मेहनत के चलते छह महीने से लापता चल रहे 16 वर्षीय बालक को दिल्ली से बरामद कर परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय का कहना है की 18 मई को निकटवर्ती गांव तारक धाम निवासी यशपाल पुत्र रघुनाथ सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका 16 वर्षीय भाई जितेंद्र घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन घर वापस नहीं आया। उन्होंने आस पड़ोस रिश्ते नाते सभी जगह उसकी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की । जिसके बाद पम्पलेट बनवाकर बाटे गए। थाने में तैनात एसआई देवेंद्र सिंह मेहता द्वारा की गई मेहनत के चलते बालक को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। जिसके बाद गुरुवार को उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं अब बेटे के वापस लौटने के बाद यशपाल के घर में खुशी का माहौल बन गया है। माता पिता के चेहरे पर रौनक लौट आई है।