काशीपुर में नफरत फैलाने वालों पर भारी पड़ी ‘खाकी’: कश्मीरी फेरीवाले से बदसलूकी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, SSP मणिकांत मिश्रा का कड़ा एक्शन
अज़हर मलिक
उत्तराखंड की शांत वादियों में अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कश्मीर से पलायन कर आए एक गरीब फेरीवाले के साथ काशीपुर के मानपुर रोड पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रोजी-रोटी की तलाश में आए इस युवक को कुछ शरारती तत्वों ने नफरत का शिकार बनाते हुए जबरन धार्मिक नारे लगाने के लिए प्रताड़ित किया और मना करने पर उसके साथ मारपीट की। जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उधम सिंह नगर के पुलिस कप्तान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए कानून की धज्जियां उड़ाने वालों को कड़ा सबक सिखाया। पुलिस मुखिया के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली काशीपुर में आरोपियों के विरुद्ध FIR No. 517/25 पंजीकृत की गई और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 304, 62, 292, 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।