जिले की एसओजी टीम ने आज किच्छा रोड स्थित एक यार्ड पर छापा मारा। यहां सैकड़ो वाहन खड़े हुए मिले। दरअसल, यह वह वाहन थे जिन्हें किस्त न चुका पाने पर लोगों से छीनकर यहां गुपचुप तरीके से खड़ा किया गया था।
https://www.thegreatnews.in/haridwar/painful-death-of-an-elephant-after-being-hit-by-a-train/
एसएसपी मंजूनाथ टीसी को इसकी खबर मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी गाड़ियों की जांच के आदेश दिए, साथ ही जिस भूमि पर यह यार्ड चलाया जा रहा है, उसके नियम भी जांचने को कहा। एसओजी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि दो दिन पहले एक युवक को तलवार मार कर घायल कर दिया गया था। दरअसल, किस्त न चुकाने पर उसकी बाइक को छीनने की कोशिश की गई थी और इस घटना में यार्ड के कर्मचारी ही शामिल थे।
यार्ड में इन्होंने बाउंसर भी रखे हुए थे। इसके साथ ही खतरनाक कुत्ते भी यहां रखे गए थे, ताकि अगर कोई विरोध करता है तो उन पर इन्हें छोड़ा जा सके।