परीक्षा दिलाकर लौट रही पत्नी पर पति ने किया चाकू से हमला, साली-बेटे भी हुए लहूलुहान
शादी के समय पति पत्नी की रक्षा के लिए कसम खाता है लेकिन तब क्या हो जब पति ही इन कसमों को ताख पर रखकर पत्नी पर हमला कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ जसपुर में जब बहन के साथ बच्चों को परीक्षा दिलाकर लौट रही पत्नी पर अधिवक्ता पति ने चाकू से हमला कर दिया। उधर बीचबचाव को आई साली और बेटे पर भी पति ने रहम नहीं खाया और उन्हें भी चाकू मारकर लहलुहान कर दिया। इतना ही नहीं शोर होता देख आरोपी पति धमकी देकर मौके से फरार भी हो गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें से पत्नी की नाजुक हालत को देखते उसे हल्द्वानी रेफर किया गया है। जीजा की इस हरकत को देख साली ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बता दें कि शनिवार को सुल्तान पट्टी निवासी मधुबाला अपनी बड़ी बहन पूनम के साथ दो बच्चों को शेरेटन एकेडमी में परीक्षा दिलाने आई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों बहनों बच्चों को लेकर बाइक से घर लौट रही थी। आरोप है कि कलियावाला की ओर से आए पूनम के पति हरगोविंद ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर होने के चलते सभी लोग बाइक से नीचे गिर गए। जिसके बाद हरगोविंद ने डंडे से पत्नी पर वार करना शुरू कर दिया जिससे उसका सर फैट गया। इतना ही नहीं आरोपी पति ने पूनम के सीने पर चाकू से हमला भी किया। वहीं जब बीचबचाव करने आई मधुबाला और बेटे पर भी हरगोविंद ने चाकू से हमला कर फरार हो गया। वहीं पूनम के चेहरे भाई ने पूनम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। पुलिस नेमधुबाला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।