जसपुर के मंडुआखेड़ा गांव में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पति पर हत्या का शक
अज़हर मलिक
जसपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडुआखेड़ा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान नीमा के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब दस वर्ष पूर्व राहुल नामक युवक से हुई थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। गांववासियों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी, जिसके चलते यह घटना घटी।
हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।