कप्तान के निरीक्षण से नाप गए दरोगा जी

Advertisements
कप्तान के निरीक्षण से नाप गए दरोगा जी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा किया गया पुलभट्टा थाने का वार्षिक निरीक्षण।
स्टैंडिंग ऑर्डर का पालन न करने पर उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट को किया लाइन हाजिर
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष पुलभट्टा सहित उपनिरीक्षको द्वारा अपने असलाह की सही हैंडलिंग नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई गई
थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट सहित सभी उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन जाकर तीन दिवस असलाह प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया गया
अपने असलाह की सही हैंडलिंग नहीं करने पर सभी आरक्षियों को दो शिफ्ट में पांच दिवस प्रशिक्षण प्राप्त के लिए निर्देशित किया गया
एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों के निस्तारण हेतु 01 माह का दिया गया समय
उप निरीक्षकों को लंबित विवेचना व प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश
थाना पुल भट्टा के नवनिर्माण हेतु प्रपोजल बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर जिले के पुलिस मुखिया मंजूनाथ टीसी में कुल भट्टा थाना क्षेत्र का वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसपी ने काम में लापरवाही करने वाले एक दरोगा को किया लाइन हाजिर वेतन रोकने के आदेश इस दौरान एसएसपी ने जब पुलिस अधिकारी और जवानों को हथियारों की हैंडलिंग और खोलने बंद करने का टेस्ट लिया तो अधिकांश एसएसपी के इस टेस्ट में फेल हो गए। अपने जवानों का यह नजारा देखकर जिले के पुलिस कप्तान का पारा चल गया। कप्तान ने नाराजगी जताते हुए पुलभट्टा थाना के इंचार्ज कमलेश भट्ट समेत सभी दरोगाओं को पुलिस लाइन जाकर 3 दिनों तक असलाहो की ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए इसके अलावा पुलभट्टा थाने में नियुक्त आरक्षी व मुख्य आरक्षीयों को भी शिफ्टिंग में 5 दिन पुलिस लाइन जाकर असलाह के रख-रखाव सहित प्रशिक्षण प्राप्त के निर्देश दिए क्योंकि वह भी निरीक्षण के दौरान सलाह की हैंडलिंग नहीं कर पाए इसके साथ ही एसएसपी ने स्ट्रेडिंग आर्डर का पालन नहीं करने वाले दरोगा कृति भट्ट को लाइन हाजिर कर दिया और उनका 1 दिन का वेतन रोकने के भी आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने में एमबी एक्ट से संबंधित वाहनों व अन्य मामलों के निस्तारण के लिए 1 महीने में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  तो वहीं एसएसपी ने थाने में पहुंच कर सलामी देने वाले दो पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *