अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
उधम सिंह नगर पुलिस को अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट पकड़ने में सफलता हासिल की है जहाँ पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को सेक्स रैकेट के काले गोरख धंधे में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित आपत्तिजनक सामान पकड़ा है साथ में एक हजार नो टका बांग्लादेशी करेंसी भी बरामद हुई है। जो कि एनआईए को इसकी जांच सौंपी है. जनपद के एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को ये जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें की उधम सिंह नगर के रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप में व्हाट्सएप के माध्यम से युवतियों की फोटो भेजकर एस्कॉर्ट्स सर्विस चला रही बांग्लादेशी महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, भारतीय पासपोर्ट, आपत्तिजनक सामान के साथ ही स्कूटी, कार और 28 हजार की नकदी और एक हजार बांग्लादेशी करेंसी भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ किया है। पुलिस ने संचालक सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मौके से टीम बांग्लादेश पासपोर्ट सहित दो भारतीय पासपोर्ट,7 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक कार सहित 28 हजार की नगदी और बगलादेशी करेंसी भी बरामद हुई है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के सावत्री कालोनी में सेक्स रैकेट फल फूल रहा था। जिसपर टीम ने मौके पर दबिश देते हुए संचालक अनिल मालिक उर्फ श्याम निवासी पीलीभीत हाल निवासी सावत्रि कालोनी को सहित दो अन्य महिलाओं खातून उर्फ साथी मालिक निवासी ग्राम आबलपुर जिला मांगोर बांग्लादेश हाल निवासी सावत्रि कालोनी और विष्टि राय निवासी दिल्ली हाल निवासी सावत्रि कालोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस मसाज सेंटर के नाम पर फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से यूपी की फोटो आदि भेजता था तथा ग्राहक तय होने पर उनको युवतियां उपलब्ध कराता था उक्त अनैतिक कार्य हेतु उसके द्वारा बांग्लादेश पश्चिम बंगाल दिल्ली आदि स्थानों से युवतियां लाकर एस्कॉर्ट सर्विस मसाज सेंटर के नाम पर उपलब्ध कराता था। जिससे प्राप्त धनराशि इनके द्वारा आपस में बांट ली जाती थी।